मौत से चंद घंटे पहले सतीश कौशिक ने महिमा चौधरी को दी थी ये राय, एक्टर की आखिरी तस्वीरें

मनोरंजन जगत के लिए होली 2023 बेहद दर्दनाक तरीके से खत्म हुई. जाते जाते गम पसर गया. जी हां, 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक का निधन हो गया. डायरेक्टर, एक्टर, कॉमेडियन, प्रड्यूसर, और स्क्रीनराइटर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. 8 मार्च 2023 को देर रात उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ. हैरानी की बात ये थी कि वह चंद घंटे पहले एकदम स्वस्थ होली पार्टी में पहुंचे थे. जावेद अख्तर शबाना आजमी की होली पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे जहां उन्होंने सेलेब्स के साथ उन्होंने जमकर होली खेली थी. मगर एक दिन ही उनकी मौत की खबरें आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया.