नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत

नदी में डूबने से एख बच्चे की मौत

गोलाघाट (असम), 08 मार्च . गोलाघाट जिला के बोकाखात इलाके में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस (Police) ने बताया कि बुधवार (Wednesday) को नवीन चंद्र दलै नामक बच्चा अन्य अपने साथियों के साथ होली खेलने के बाद धनसिरी नदी में नहाने गया था. अन्य बच्चों के साथ नहाने के दौरान खेलते समय वह नदी के गहराई वाले जगह में चला गया.

नदी के तेज बहाव की वजह से वह नदी में डूब गया. वहां मौजूद अन्य बच्चों द्वारा चिल्लाएं जाने की आवाज सुनते ही आसपास के मौजूद लोगों ने बच्चे को गंभीर अवस्था में नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक नवीन छठी कक्षा का छात्र (student) बताया गया है. होली के दिन बच्चे की हुई अचानक मौत की वजह से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस (Police) इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

/असरार