
दिल्ली से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तक की 1848 किमी की दूरी 16 दिन में तय करेंगी
जगदलपुर, 08 मार्च . केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस यानी सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) डे पर आयोजित होने वाली परेड बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित होगी. इस आयोजन में शामिल होने के लिए आजादी के 75वें महोत्सव में सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की 75 महिला बाइकर, दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तक की 1848 किलोमीटर की दूरी 16 दिन में तय करेंगी. इंडिया गेट से 09 मार्च को सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) महिला डेयरडेविल्स दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. पहली बार सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) का स्थापना दिवस समारोह जगदलपुर में 25 मार्च को आयोजित होगा. इस आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर में परेड की सलामी ले सकते हैं.
सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) ने प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिया गेट से 09 मार्च को सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) महिला डेयरडेविल्स की महिला बाइकर दस्ता आगरा, ग्वालियर (Gwalior), शिवपुरी, भोपाल (Bhopal) , नागपुर, भांद्रा, रायपुर (Raipur) (Raipur) और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेगी. यह बाइकर्स महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कई तरह के संदेश देंगी. दरअसल देश की आजादी के 75वें साल में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इसके तहत देश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, यह समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेंगे. इसी के तहत सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की 75 महिलाओं का दस्ता, नई दिल्ली (New Delhi) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर तक की दूरी तय करेगा.
/राकेश पांडे