60 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत

60 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत

पुलवामा, 13 मार्च . पुलवामा जिले के त्रिचल इलाके में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई.

एक अधिकारी ने ने बताया कि सोमवार (Monday) को गुलाम हसन बख्शी पुत्र गुलाम मोहम्मद बख्शी निवासी त्रिचल को अपने घर में बिजली का तार ठीक करने के दौरान बिजली का झटका लगा. गंभीर घायल गुलाम हसन बख्शी को तुरंत जिला अस्पताल पुलवामा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस (Police) ने घटना का संज्ञान लिया है.

/सुमन