









मोतिहारी,12 मार्च .भारत नेपाल के प्रमुख सीमाई शहर वीरगंज में रविवार (Sunday) वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के कार्यालय में संघ का 47 वां वार्षिक सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार ध्रुव चंद्र गौतम उपस्थित थे.वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार गुप्ता ने जबकि संचालन महासचिव मनोज कुमार दास ने किया.कार्यक्रम के दौरान कई साहित्यकारों द्धारा रचित पुस्तकों का विमोचन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि देश के विकास में निजी क्षेत्र का योगदान काफी अहम है.सरकार को ऐसी योजनाएं तैयार करनी चाहिए, जिससे निजी क्षेत्र के लोगों को कार्य करने में सहुलियत हो. इसके साथ ही बैठक में वीरगंज से काठमांडू तक फास्ट ट्रैक रोड,नेपाल के बारा जिला के निजगढ़ में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की भी मांग उठायी गयी.साथ ही भारतीय शहर रक्सौल से नेपाल जाने वाले डस्टी कॉर्गो को पूराने रूट से भेजे जाने का मांग भी बैठक में उठाया गया.
वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने कहा कि ग्रेटर वीरगंज के जिस सपने को वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने देखा है,उसे पूरा करने के लिए वीरगंज महानगरपालिका भी संकल्पित है.सब साथ मिलकर वीरगंज के विकासात्मक कार्य को पूरा करेगें.