छह दिनों के लिए सियालदह मेन ब्रांच पर 316 ट्रेनें रद्द की गई


फाइल फोटो

कोलकाता (Kolkata) , 09 मार्च . पूर्व रेलवे (Railway)के सियालदह मंडल में कल यानी शुक्रवार (Friday) से लगातार छह दिनों तक सियालदह मेन ब्रांच पर कुल 316 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसका खामियाजा हजारों यात्रियों (Passengers) को भुगतना पड़ रहा है. खास तौर से नैहट्टी से लालगोला तक के यात्रियों (Passengers) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पूर्व रेलवे (Railway)के सूत्रों के मुताबिक नैहट्टी और कल्याणी के बीच ऑटोमेटिक तीसरी लाइन शुरू करने के लिए कुछ जरूरी काम किया जाएगा. इसके लिए कल से नैहट्टी और राणाघाट के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी. यही वजह है कि शुक्रवार (Friday) अप और डाउन कुल 46 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक लंबी दूरी की चार ट्रेनें भी नहीं चलेंगी. उसके बाद शनिवार (Saturday) से बुधवार (Wednesday) तक अप और डाउन मिलाकर 54 ट्रेनें रद्द की गई हैं. इन छह दिनों में कुल मिलाकर 316 ट्रेनें रद्द की गई हैं. रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह से नैहट्टी लोकल, कल्याणी बॉर्डर लोकल, कृष्णानगर लोकल, शांतिपुर लोकल, राणाघाट लोकल, बर्दवान लोकल, बंडेल लोकल और कटवा लोकल शामिल हैं.

लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी रद्द की जा रही हैं. उस सूची में सियालदह आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस, सियालदह जंगीपुर रोड मेमू, सियालदह रामपुरहाट एक्सप्रेस, सियालदह लालगोला पैसेंजर शामिल हैं. इन छह दिनों तक सियालदह से बनगांव-राणाघाट होते हुए कई ट्रेनें चलाई जाएंगी और उसी रूट से ट्रेनों को सियालदह भेजा जाएगा. /भानुप्रिया