बिना टिकट के यात्रा करने वाले 280 लोग पकड़े गए

बिना टिकट के यात्रा करने वाले 280 लोग पकड़े गए

मुंबई (Mumbai) ,12 मार्च . पालघर के नालासोपारा रेलवे (Railway)स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया..जिसमे बड़ी संख्या में रेल यात्रियों (Passengers) की जेब ढीली हुई है. यह अभियान मात्रा 4 घन्टे चलाया गया. यह कार्रवाई वाणिज्य विभाग व आरपीएफ टीम ने की है.इस अभियान के दौरान बिना टिकट के यात्रा करने वाले 280 लोग पकड़े गए. जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 82345 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. आरपीएफ नालासोपारा इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया के नेत्तृत्व में एसईपीएफ सुभाष यादव,एएसआई रंजीत शर्मा व विनोद कुमार शर्मा तथा आरपीएफ स्टाफ सहित टीटीई स्टाफ मौजूद थे. ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में इस अभियान के तहत रेल प्रशासन ने नालासोपारा स्टेशन से 2261 रेल यात्रियों (Passengers) की जेब ढीली हुई थी. कुलमिलाकर 515130 रुपये का प्रशासन दंड के रूप में जुर्माना वसूला था.

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र