जींद : कन्टेनर से 28 भैंस व कट्ड़े बरामद

जींद : कन्टेनर से 28 भैंस व कट्ड़े बरामद

जींद, 13 मार्च . गांव डूमरखा कलां स्थित कैंची मोड के पास से सदर थाना नरवाना पुलिस (Police) ने बंद बॉडी कंटेनर से 24 भैंस तथा चार कटड़ों को बरामद किया है. पुलिस (Police) ने सोमवार (Monday) को कंटेनर सवार दो लोगों के खिलाफ पशु क्रुरता निरोधक के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस (Police) दोनों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि गांव डूमरखां कलां कैंची मोड पर कंटेनर में पशुओं को भरा गया है. जिसके चलते उनकी हालत दयनीय हो गई है. सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो बॉडी के अंदर डबल डैकर बनाया गया था. जिसमें 24 भैंस तथा चार कटडों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुलिस (Police) पूछताछ में कंटेनर सवार लोगों की पहचान गांव गंगो जिला सहारणपुर यूपी निवासी मोहम्मद अहसान तथा चालक की पहचान कैराना यूपी निवासी सानेजर के रूप में हुई. सदर थाना नरवाना पुलिस (Police) ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

/ विजेंद्र