
जगदलपुर, 09 मार्च . छग. शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ ने गुरुवार (Thursday) को बस्तर विधायक एवं बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. संघ पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर के अधीन वर्ष 2015-16 से अब तक मजदूरी दर पर वेतन पाने वाले आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर तबके के कर्मचारियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए एक तरफा सेवा से पृथक कर दिया गया है. सेवा से पृथक किये गए कर्मचारियों की संख्या लगभग 276 है, 06 से 08 वर्षों से निरंतर मजदूरी दर पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहे 276 परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है.
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या को उनके सामने रखने की बात कहीं हैं और निश्चित रुप से जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं, उनको जरूर न्याय मिलेगा. साथ ही जो अधिकारी इसमें सम्मिलित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई कर कर्मचारियों को न्याय दिलाया जायेगा.
/राकेश पांडे