पूर्वी अफ्रीका के मेडागास्कर में प्रवासियों से भरी नाव डूबी, 22 की मौत 02 लापता

पूर्वी अफ्रीका के मेडागास्कर में प्रवासियों से भरी नाव डूबी, 22 की मौत 02 लापता

एंटानानैरिवो, 13 मार्च . पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर में प्रवासियों से भरी एक नाव डूब जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. नाव में सवार 23 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं.

जानकारी के मुताबिक पूर्वी अफ्रीका के देश मेडागास्कर में फ्रेंच द्वीप मयोटे जा रही एक नौका पलट गयी. नौका पर कुल 47 प्रवासी सवार थे. मेडागास्कर पत्तन प्राधिकरण की ओर से सोमवार (Monday) को बताया गया है कि 47 प्रवासियों को लेकर जा रही नाव अचानक पलट गयी. बचाने की तमाम कोशिशों के बाद भी महज 23 लोगों को बचाया जा सका. 22 लोगों की मौत हो गयी और उनके शव मिल गए हैं. दो लोग अब भी लापता हैं. फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है.

मिश्र