210 ग्रामीणों ने श्रमदान कर एक ही दिन में बनाये 12 बोरीबांध

210 ग्रामीणों ने श्रमदान कर एक ही दिन में बनाये 12 बोरीबांध

खूंटी, 13 मार्च . मार्च महीने में ही खूंटी जिले में पानी की उत्पन्न किल्लत को देखते हुए गांवों के लोग बूद-बूंद पानी का संचयन करने में जुटे हैं. जिला प्रशासन, सेवा वेलफेयर सोसायटी और ग्रामसभाओं के संयुक्त प्रयास से चलाये जा रहे जनशक्ति से जलशक्ति अभियान के तहत गांव-गांव में बोरीबांध का निर्माण कर जल संचयन किया जा रहा है. बोरीबउंध से प्रचंड गर्मी में भी इन गांवों में पानी की समस्या नहीं होगी और भूगभरीय जलस्तर भी उपर आएगा. सोमवार (Monday) को तोरपा प्रखंड के गुटूहातू गांव में आठ और मुरहू प्रखंड के सुरूंदा गांव में चार बोरीबांध का निर्माण अभियान के तहत किया गया. ग्रामीणों का उत्साहवर्द्धन करने क्षेत्र के युवा नेता देवा हस्सा ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 31 बोरीबांध का निर्माण किया जा चुका है. लक्ष्य 200 बांध बनाने का है.

जल संचयन को लेकर गांवों में आई जागरुकता

तोरपा के गुटूहातू गांव में कुल 170 परिवार हैं. ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि हर परिवार से एक-एक महिला या पुरूष का बोरीबांध में श्रमदान करना अनिवार्य है. गांव के विभिन्न दिशाओं में बिड़ोर चुंआ गड़ा, गोम्पाई गड़ा आदि नाले निकलकर कारो नदी से मिलते है. गांव के लोगों सभी नालों पर कुल आठ स्थानों पर बोरीबांध का निर्माण कर दिया है.

गुटूहातू में बोरीबांध निर्माण में ग्रामसभा सचिव हेरमन गुउ़िया, बिरसिंह गुड़िया, नूतन गुड़िया, जोन गुड़िया, विनय गुड़िया, हेराम्बी गुड़िया, सरोज गुड़िया, बेरोनिका गुड़िया, चमरी गुड़िया, एनेम गुड़िया, अलसेम गुड़िया, पियूष गुड़िया, लोदरो पाहन, सुखराम पाहन आदि ने श्रमदान किया.

/ अनिल