

मीरजापुर, 12 मार्च . चुनार सीमेंट फैक्टरी परिसर स्थित जय ज्योति इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार (Sunday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) सामूहिक विवाह समारोह में वेदमंत्रों की गूंज एवं मंगल गीतों के बीच 190 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे जबकि तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ. विधायक चुनार अनुराग सिंह समेत जनपद के कई अधिकारियों ने नवयुगलों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना की. नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी व सीखड़ समेत दो नगर पालिकाओं की कुल 193 बेटियों के हाथ पीले हुए.
विधायक चुनार ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय कल्याण के सपने को साकार करने के लिए जिस सोच के साथ मुख्यमंत्री (Chief Minister) सामूहिक विवाह की पहल की, यह उसी का परिणाम है कि एक पंडाल में एक साथ 193 जोड़े परिणयसूत्र में बंधे. जन्म से लेकर विवाह तक गरीब बेटियों के संपूर्ण खर्च की जिम्मेदारी का निर्वहन प्रदेश सरकार कर रही है. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीडीओ जमालपुर पवन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि शासन की ओर से 35 हजार रुपए कन्या के बैंक (Bank) अकाउंट में जमा कराने के साथ ही 10 हजार रुपए में कपड़े, बिछिया, पायल आदि उपहार का सामान दिया गया. इस दौरान बीडीओ नरायनपुर शिवनारायण सिंह, सीखड़ शिवपूजन भरतीया, एडीओ पंचायत हरिशंकर पाडेय, एडीओ एसके रमाकांत मिश्र आदि मौजूद रहे.
/गिरजा शंकर