
लोहरदगा, 13 मार्च . जिला नियोजनालय परिसर में रविवार (Sunday) को भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में नियोजक कम्पनी शुभम ऑटोमोबाइल लोहरदगा और आईसेक्ट ने भाग लिया. इसमें शुभम ऑटोमोबाइल द्वारा वर्कशॉप मैनेजर, सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव और मैकेनिक पद पर कुल 07 कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया गया. आईसेक्ट कम्पनी द्वारा फिटर, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिक पद के लिए कुल 12 कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया गया. इस भर्ती कैम्प में कुल 92 युवक-युवतियों ने भाग लिया.
/ गोपी/वीरन्द्र