
कोलकाता (Kolkata) , 12 मार्च . शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं. तृणमूल के नेताओं के नाम भी शामिल हैं. केंद्रीय जांचकर्ताओं ने सत्ता पक्ष की करीबी हस्तियों को भी तलब किया है. इन सबके बीच रविवार (Sunday) को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक विस्फोटक दावा किया है. उन्होंने रविवार (Sunday) को दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उनकी सिफारिश पर ग्रुप सी के पदों पर 150 लोगों को नियुक्त किया गया. कानून के अनुसार, उनमें से 55 को बर्खास्त कर दिया गया है. अब ये 150 लोग कौन हैं? यह जानने के लिए शुभेंदु अधिकारी को भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2016 में ग्रुप सी में कुल 2037 लोगों की नियुक्ति हुई थी. इनमें 785 नौकरियां पहले रद्द की जा चुकी हैं. शुक्रवार (Friday) को न्यायालय के आदेश के अनुसार मध्य शिक्षा परिषद ने शनिवार (Saturday) को कुल 842 लोगों के रोजगार पत्र निरस्त करने का नोटिस जारी किया. यानी 842 लोगों की नौकरी चली गई. /भानुप्रिया