
अनूपपुर, 14 मार्च . जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम निगौरा से केकरपानी जा रही एक मैजिक वाहन मंगलवार (Tuesday) सुबह ग्राम खेड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में इलाज के लिए भर्ती किया है. सभी लोग फिलहाल स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस (Police) ने वाहन चालक पर धारा 279 एवं 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर विवेचना की जा रही है.
पुलिस (Police) के अनुसार, जैतहरी थाना क्षेत्र के छोटेलाल गोंड के बेटे की शादी से बारातियों से भरी मैजिक वापस निगौरा आ रही थी. ग्राम ठेही गौरेला के पास राजेन्द्रग्राम जैतहरी पहुंच मार्ग में मंगलवार (Tuesday) सुबह तेज रफ्तार होने से बेकाबू होकर पलट गई. लगभग 20 बाराती सवार होकर ग्राम केकरपानी से निगौरा लौट रहे थे, जिसमें लगभग 14 बारातियों को हाथ-पैर सिर व कमर सहित अन्य शरीर के अंगों में चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों व सूचना मार्ग से गुजरने वाले 100 डायल को दी. सूचना मिलते ही 100 डायल में पदस्थ आरक्षक सुभाष कुमार, परिचालक अशोक राठौर ने घटना स्थल पर पहुंचने के साथ सभी घायलों को 100 डॉयल वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद से मैजिक वाहन का परिचालक फरार हो गया है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.
घायलों में 50 वर्षीय महेन्द्र सिंह गोड पुत्र पनीरसाय गोड. उम निः ग्राम ग्राम पडौर, 15 वर्षीय भुजवल सिंह पुत्र गया सिंह,14 वर्षीय भरतलाल पनिका पुत्र बृजलाल, 40 वर्षीय सेवन सिंह गोड़ पुत्र मोहर सिंह, 18 वर्षीय राजन कुमार गोड पुत्र लाल जी गोड़, 17 वर्षीय कुमान सिंह गोड, पुत्र महेश सिंह गोड़, 17 वर्षीय अजय कुमार पनिका पुत्र तीरथ पनिका, 17 वर्षीय जितेन्द्र सिंह गोड़, पुत्र रमेश सिंह गोड़, 50 वर्षीय छोटेलाल चौधरी पुत्र बधुलिया चौधरी, 53 वर्षीय ननकू सिंह गोड़ पुत्र छोड़ सिंह, 17 वर्षीय कंचन लाल मार्को पिता मान सिंह, 10 वर्षीय देवेन्द्र सिंह गोड़ पुत्र मेनू सिंह, 42 वर्षीय गंगोली सिंह पुत्र गोरे सिंह वर्षीय 45 वर्षीय दुलन सिंह गोड़ पुत्र बाबूलाल सभी निवासी ग्राम निगौरा शामिल हैं.
/ राजेश शुक्ला