
नई दिल्ली (New Delhi), 13 मार्च . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जम्मू-कश्मीर बजट 2023-24 पेश किया. वित्त वर्ष के लिए कुल बजट अनुमान 1,18,500 करोड़ रुपये है, जिसमें से विकास से जुड़ा व्यय 41,491 करोड़ रुपये है. 2023-24 के बजट में 5 साल के भीतर जीडीपी को दोगुना (guna) करने का लक्ष्य रखा गया है.
संसद में पेश किए गए पपत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर बजट 2023-24 में अनुमानित राजस्व प्राप्तियां 1,06,061 करोड़ रुपये हैं, जबकि राजस्व व्यय 77,009 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. इससे पूंजीगत व्यय के लिए 29,052 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष उपलब्ध होगा. पूंजीगत प्राप्तियां 12,439 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 41,491 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. निर्धारित बजट का 35 प्रतिशत विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा.
/ अनूप