वाशिंगटन . ओलंपिक प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर और अध्यक्ष मोली सोलोमन ने कहा कि महामारी (Epidemic) के बीच हो रहे ओलंपिक के महत्व को देखते हुए पहली बार उद्घाटन समारोह का सुबह सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा,‘‘ कोरोना महामारी (Epidemic) में लोगों का जीवन बदल गया है. लंबे समय तक लॉकडाउन (Lockdown) में रहने के बाद ओलंपिक खेलों का महत्व बदल गया है.
इससे तय है कि खेलों में यह अतुल्य ओलंपिक होंगे क्योंकि पहली बार किसी महामारी (Epidemic) के संपूर्ण विश्व एकसाथ नजर आयेगा. अमेरिका में भी आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण होगा. अमेरिकी दर्शक 23 जुलाई को होने वाला यह समारोह सुबह सात बजे एनबीसी पर और चार बजे लॉस एंजिलिस में देखेंगे.