नई दिल्ली (New Delhi) . भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ विश्व कप के लिए मिस्र गये एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोरोना (Corona virus) से संक्रमित पाया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने कहा है कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तत्काल ही पृथकवास में भेज दिया गया. मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का परीक्षण किया गया.
कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्य जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था पर वह अभी पृथकवास में भेज दिये गये हैं. एक या दो दिन में दोबारा परीक्षण होने के बाद ही पता चलेगा कि वह फिट हैं या नहीं. आयोजकों की ओर से कहा गया है कि सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड जांच से गुजरना होगा. भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं पर व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है.