पटना.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. बंगले से सभी पोस्टर बैनर के साथ-साथ तेजस्वी ने नाम का नेम प्लेट भी हटा लिया गया है. इसके साथ ही आवास से सुरक्षा भी हटा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी को तेजस्वी की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें बंगला खाली करने का आदेश दिया था और साथ ही उन्हें पचास हजार का जुर्माना भी लगाया था. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित उस बंगले में रहते हैं जो डिप्टी सीएम के लिए चिन्हित किया गया है. यह बंगला उन्हें उस वक्त आवंटित किया गया था जब वह बिहार के डिप्टी सीएम थे.
The post सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने खाली किया सरकारी बंगला appeared first on DAINIK PUKAR. Dainik Pukar