नई दिल्ली.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नए महासचिवों और राज्य प्रभारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिम्मेदारियां देना शुरू कर दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी भी बांट दी है. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की 41 सीटों की जिम्मेदारी मिली है, जबकि महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 39 सीटों का जिम्मा मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद के सी वेणुगोपाल ने इस सिलसिले में नोटिस जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों प्रभारियों को जिम्मेदारी बांट दी है.
ज्योतिरादित्य के जिम्मे जो 39 सीटें हैं, उनमें कानपुर, बहराइच, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, कैराना, आगरा, मथुरा, कन्नौज, सहारनपुर और गाजियाबाद जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल है. हाल में राहुल गांधी ने प्रियंका और सिंधिया को महासचिव नियुक्त किया था. प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली थी और आज इनके बीच सीटों का बंटवारा भी कर दिया गया.
The post राहुल गांधी ने पार्टी के नए महासचिवों और राज्य प्रभारियों को सौपी जिम्मेदारियां appeared first on DAINIK PUKAR. Dainik Pukar