उदयपुर, 07 फरवरी (उदयपुर किरण). उदयपुर जिले की आदिवासी बहुल झाड़ोल तहसील के एक गांव में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. गुरुवार सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला झाड़ोल के ओगणा थानाक्षेत्र का है.
थानाक्षेत्र के भंवरिया गांव में सुबह लोगों को पेड़ से एक महिला का शव लटका नजर आया. खास बात यह है कि महिला आसपास के क्षेत्र की नहीं होने से स्थानीय लोग पहचान नहीं पाए. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव उतरवाकर मोर्चरी पहुंचाया. अब समीप के विभिन्न गांवों-ढाणियों में सूचना पहुंचाई गई है ताकि शिनाख्त हो सके. मामले में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों के मद्देनजर तफ्तीश कर रही है.